नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय में मेरी माटी, मेरा देश कार्यक्रम आयोजित…

0
Advertisements

जमशेदपुर:- नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय में कारगिल विजय दिवस के अवसर पर NSS के बैनर तले “मेरी माटी, मेरा देश” कार्यक्रम मनाया गया। इस अवसर पर वीर शहीद किशन कुमार दुबे का परिवार विश्विद्यालय में मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे। शहीद किशन कुमार दुबे 119वीं बटालियन BSF के हिस्सा रहते 09 जुलाई 2015 को जम्मू कश्मीर में शहीद हो गए। वो LOC पर एफ. डी. एल करम में तैनात थे। इस कार्यक्रम की शुरुआत विश्वविद्यालय के कुलपति श्री गंगाधर पंडा, प्रति कुलपति डाक्टर आचार्य ऋषि रंजन, प्रशाशनिक अधिष्ठाता श्री नाज़िम् सर, वीर शहीद की मां जगमाया देवी और छोटे भाई रविशंकर दुबे ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। सभी गणमान्य लोगों ने सैनिकों के बलिदान और योगदान पर जोर डाला। शहीद के छोटे भाई ने विश्विद्यालय की इस नेक कोशिश को सराहा और साथ ही अपील किया कि हम सब अपने आसपास सैनिकों का सम्मान करें। विश्विद्यालय के कुलपति और प्रति कुलपति ने शहीद के परिवार को शाॅल, स्मृति चिन्ह और पौधा उनके सम्मान में भेंट किया। आखिर में विश्वविद्यालय सभागार में मौजूद सभी प्राध्यापकों, अतिथियों और छात्रों ने देशहित में पंच प्रण शपथ लिया। पास के गांव में पौधारोपण भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़े राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक राजू भगत, प्रोग्राम अधिकारी सई भारती और अभिनव कुमार ने किया। मंच का संचालन डॉक्टर इशिता घोष और राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़े बर्षा, सुहानी, देव्यानी, पल्लवीपल्लवी और अंजू ने किया।

Advertisements

Thanks for your Feedback!

You may have missed