स्नातक और स्नातकोत्तर नामांकन पोर्टल पुनः चालू करने की मांग को लेकर कुलपति के नाम प्राचार्य को सौंपा गया ज्ञापन

Advertisements

जमशेदपुर :-  आज ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट ऑर्गेनाइजेशन जमशेदपुर नगर कमिटी की ओर से जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज के प्राचार्य के द्वारा कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया। नगर उपाध्यक्ष कामेश्वर प्रसाद ने कहा कि कोल्हान विश्वविद्यालय के अंतर्गत होने वाले स्नातक और स्नातकोत्तर नामांकन हेतु बहुत सारे छात्र छात्राओं ऑनलाइन अप्लाई नहीं कर पाए थे,क्योंकि बहुत सारे छात्र छात्राएं ग्रामीण क्षेत्रों से आते हैं जहां इंटरनेट की सुविधा नहीं है और कास्ट सर्टिफिकेट के कारण भी बहुत सारे छात्र-छात्राओं का नामांकन नहीं हो पाया है इसलिए उनकी मांग है कि स्नातक और स्नातकोत्तर नामांकन पोर्टल को दूबारा खोला जाए , स्नातक और स्नातकोत्तर नामांकन हेतु आवेदन करने वाले सभी योग्य छात्र-छात्राओं का नामांकन सुनिश्चित किया जाए साथ ही विश्वविद्यालय प्रशासन से आग्रह है कि छात्र हित को देखते हुए नामांकन पोर्टल को दोबारा चालू किया जाए। नहीं तो संगठन छात्र समुदाय के साथ आंदोलन के लिए बाध्य होगा।

Advertisements

आज के कार्यक्रम में नगर उपाध्यक्ष कामेश्वर प्रसाद, प्रदीप यादव, लक्ष्मी कुमारी ,आरती कुमारी ,प्रियंका कुमारी ,नरेश गोप, श्रीदेव सिन्हा उपस्थित थे।

See also  आदित्यपुर : रात होते ही सड़क पर शुरू हो जाती है रफ्तार का कहर, देर रात एक अनियंत्रित कार हुई दुर्घटनाग्रस्त, हादसे में एक युवक का पैर टूटा

You may have missed