कोविड के कारण परीक्षा स्थगित करने की मांग को लेकर प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा गया

Advertisements

 जमशेदपुर (अभय कुमार मिश्रा ):- जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज के सेमेस्टर-5 के छात्रों का एक प्रतिनिधिमंडल छात्र नेता कामेश्वर प्रसाद के नेतृत्व में प्राचार्य से मिला और कोविड के तेजी से बढ़ते प्रभाव को देखते हुए फाइव सेमेस्टर का इंटरनल एग्जाम जो कि कॉलेज 8 तारीख से ऑफलाइन लेने जा रही है छात्रों ने उसे स्थगित करने की मांग की और इंटरनल एग्जाम को ऑनलाइन करवाने का डिमांड रखा कॉलेज के प्राचार्य ने कहा की छात्रों की समस्या पर विश्वविद्यालय प्रशासन से विचार के बाद सकारात्मक निर्णय लिया जाएगा,कार्यक्रम में झूंपा,विजेता,ओम कुमार,करिश्मा,सूर्यकांत,सरिता, सरस्वती,शगुन,आफरीन,श्याम,अंकिता,पूर्वी,नेहा, नितेश,नवीन,दीपक,आरती आदि दर्जनों छात्र छात्राएं शामिल थे।

Advertisements
Advertisements
See also  जमशेदपुर में भाजपा की चुनावी गतिविधियां तेज़, जुगसलाई, पोटका, जमशेदपुर पूर्वी और पश्चिमी में अभिनंदन सह विजय संकल्प सभा का होगा आयोजन, बूथ स्तरीय कार्यकर्ता होंगे सम्मानित...

You may have missed