दुगनी पंचायत में लगा मेगा स्वास्थ्य जांच और निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर

Advertisements
Advertisements

 जमशेदपुर:- सामाजिक संस्था अस्तित्व और उत्कल सम्मेलनी गह्मारिया ब्लॉक शाखा के संयुक्त तत्वाधान में दुगनी पंचायत स्थित पंचायत सचिवालय सभागार में निशुल्क मेगा स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया साथ ही पूर्णिमा नेत्रालय के सहयोग से निःशुल्क नेत्र जांच और मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का भी आयोजन हुआ. शिविर में लगभग 200 लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करा कर शिविर का लाभ उठाया और ग्रामीणों को जरूरत के अनुसार दवाओं का वितरण भी किया गया.  साथ ही 27 लोगों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया जिन्हें अगले दिन उन्हें नेत्रालय ले जाया जाएगा.

Advertisements
Advertisements

कार्यक्रम अस्तित्व संस्था के संस्थापक सह सचिव  मीरा तिवारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई संचालन उत्कलीय सम्मीलनी के अध्यक्ष रबिन्द्रनाथ सतपथी और धन्यवाद अरुण आचार्या ने दिया. शिविर में लगभग सभी विभाग के चिकित्सकों ने अपना योगदान दिया जिसमे मुख्य रूप से होम्योपैथिक से डॉक्टर सुब्रतो मुखर्जी,रेणु शर्मा,स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर किरण, दंत चिकित्सक डॉ सुजीत सिंह,हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ विकास साहू,पूर्णिमा नेत्रालय से डॉ संस्कृति,सोनाली मैती,मनीष राज आदि मौजूद रहे. विदित हो कि अस्तित्व के सहयोग से लगातार सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार मोतियाबिंद मुक्त झारखंड का मुहिम चला रही है जिसमे सैकड़ों लोगों का सफल ऑपरेशन पूर्णिमा नेत्रालय में सफलता पूर्वक संपन्न कराया गया है. कार्यक्रम को सफल बनाने में दोनों संस्थाओं के पदाधिकारी गण और सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा जिसमे मुख्य रूप से अस्तित्व की सक्रिय सदस्य सुनीता मिश्रा,संगीता सोरेन,आशा दास, रबिन्द्रनाथ सतपथी (अध्यक्ष उत्कल सम्मीलनी, गह्मारिया ब्लॉक शाखा)’ भुबनेश्वर सतपथी अध्यक्ष उत्कल ब्राह्मण समाज,वरिष्ठ कांग्रेसी लाल सिंहदेव,शिक्षा के क्षेत्र में राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित संध्या प्रधान,समाजसेवी सुनन्न्या दुबे,दुगनी पंचायत के मुखिया दुर्गा हाई बुरु, उप मुखिया दिलीप सतपति,सुबोध दुबे,राकेश लोहार, भीमसेन कर संगठन सचिव उत्कल सम्मीलनी गम्हरिया , अरुन आचार्य मिडिया प्रभारी, निहार ,रोइबु महतो , प्रताप आचार्य सदस्य। नंदु पान्डे पूर्व आप्त सचिव अल्प संख्यक आयोग, शुशील सरन्गी साधारण सचिव उत्कल सम्मीलनी जिला समिति, बिप्लब पानी , अशोक सामन्तों, प्रदीप जेना गलमुरी उत्कल समाज का भरपूर सहयोग रहा

You may have missed