केरला समाजम मॉडल स्कूल में शिक्षाविद् ए०पी०आर० नायर की स्मृति में मेगा ब्लड डोनेशन कैंप का किया गया आयोजन

0
Advertisements

जमशेदपुर : शिक्षाविद् ए०पी०आर० नायर की स्मृति में मेगा ब्लड डोनेशन कैंप आज केरला समाजम मॉडल स्कूल के सभागार में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन केरला समाजम मॉडल स्कूल के चेयरमैन श्री के०पी०जी० नायर ने किया। इस अवसर पर केरला समाज मॉडल स्कूल के बोर्ड ऑफ ट्रस्टी के सदस्य मुरलीधरन, सुकुमारन, अशोक इत्यादि उपस्थित थे। इसके अलावा केरला समाजम मॉडल स्कूल की प्राचार्या श्रीमती नंदिनी शुक्ला, उपप्राचार्या राजन कौर,  सुजाता सिंह, रीना बनर्जी एवं ए० एल० अब्राहम भी उपस्थित थे। इस अवसर पर कुल 92 यूनिट ब्लड एकत्रित किया गया। रक्त दान करने वालों में शिक्षक-शिक्षिकाएँ, 18 साल से ऊपर के विद्यार्थी, उनके अभिभावक और उनके संबंधी थे। ज्ञातव्य हो कि ए०पी०आर० नायर सर की पुण्य तिथि की स्मृति में के०पी० एस० कदमा,के०पी०एस० मानगो, के०पी०एस गमहारिया में भी रक्तदान शिविर का आयोजन आज किया गया है।

Advertisements
See also  गीता थिएटर द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस पर युवा उत्सव में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं शहर के 15 युवाओ को उल्लेखनीय कार्य हेतु जमशेदपुर युवा रत्न सम्मान प्रदान

Thanks for your Feedback!

You may have missed