Advertisements

बिक्रमगंज/रोहतास (संवाददाता ):- शुक्रवार को काराकाट प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कुरूर पुल पर हिन्दू क्रान्ति संघ बिहार प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. रजनी कान्त पाण्डेय की अध्यक्षता में छठ महापर्व को लेकर बैठक की गई । साथ ही साथ बैठक के उपरांत आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर छठ घाटों का निरीक्षण भी किया गया । और साथ ही छठ व्रत धारियों को कोई असुविधा ना हो , इसपर विशेष ध्यान देते हुए सभी सामाजिक युवाओं को इससे अवगत कराया गया तथा सभी युवा साथियो से अपने – अपने घाटों पर विशेष निगरानी रखने की बातें कही गयी । मौके पर हिन्दू क्रांति संघ रोहतास जिलाध्यक्ष सह भोजपुरी गायक मुन्ना पांडेय उर्फ मुन्ना बाबा , अंशु पान्डेय, विकाश पान्डेय, विजय लाल, धर्मेन्द्र कुमार, गीतकार बूटन बाबा, रजनीश पान्डेय, प्रमोद शर्मा , लक्ष्मण कुमार, पुरुषोत्तम कुमार दुबे, समरेश पान्डेय, अमित पान्डेय, छोटू तिवारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे ।

Advertisements

You may have missed