कल्याण विभाग एवं परिवहन विभाग तहत संचालित कार्यों के समीक्षा निमित बैठक संपन्न

0
Advertisements

चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिला मुख्यालय शहर चाईबासा स्थित सिंहभूम प्रमंडल कार्यालय के सभागार में झारखंड राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति व पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग-सह-परिवहन विभाग के मंत्री चम्पाई सोरेन के अध्यक्षता तथा प्रमंडलीय आयुक्त मनोज कुमार, पुलिस उपमहानिरीक्षक अजय लिंडा की मौजूदगी में कल्याण विभाग एवं परिवहन विभाग तहत संचालित कार्यों के समीक्षा निमित बैठक आयोजित किया गया. प्रमंडल स्तरीय समीक्षा के क्रम में विभागीय मंत्री सोरेन के द्वारा कल्याण विभाग अंतर्गत संचालित प्री/पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना, साइकिल वितरण योजना सहित विभिन्न आधारभूत निर्माण योजना और परिवहन विभाग अंतर्गत ग्राम गाड़ी योजना व इसके तहत जिला में निर्धारित मार्गों, विभागीय राजस्व संग्रहण के अद्यतन प्रतिवेदन का क्रमवार जायजा लिया गया. समीक्षा उपरांत मंत्री श्री सोरेन के द्वारा बताया गया कि पूर्व में कोरोना महामारी के दौरान वर्चुअल माध्यम से ही योजनाओं का समीक्षा किया जा रहा था और आज सिंहभूम प्रमंडल कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया है. उन्होंने बताया कि उक्त दोनों विभागों से संचालित योजनाएं एवं कार्यक्रमों में अपेक्षित प्रगति है तथा इसमें निरंतर सुधार करने से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर दिशा निर्देशित किया गया है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार जनहित की योजनाओं को समय पर पूरा करने के लिए संकल्पित है.

Advertisements

उक्त बैठक में पश्चिमी सिंहभूम जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल, सिंहभूम आयुक्त के सचिव श्रीमती नमिता कुमारी, उप परिवहन आयुक्त-सह-सचिव- क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार, मंत्री के पी.ए, अपर उपायुक्त, सहायक समाहर्ता सहित अन्य उपस्थित रहे.

See also  पुरे कोल्हान के शिक्षकेतर कर्मचारी दो दिवसीय हड़ताल पर, दैनिक दिनचर्या काम हुआ प्रभावित

Thanks for your Feedback!

You may have missed