दिल्ली के चर्चित वकील अश्विनी उपाध्याय के कार्यक्रम हेतु बैठक…

0
Advertisements

जमशेदपुर। दिल्ली के चर्चित वकील और PIL मैन ऑफ इंडिया के उपनाम से पहचाने जानेवाले श्री अश्विनी उपाध्याय का भाषण तुलसी भवन में विवेकानंद जयंती के अवसर पर 12 जनवरी 2024 को विचार साधना सत्र के अंतर्गत होने जा रहा है । भाषण का विषय होगा “रामराज्य और संविधान” । उपरोक्त कार्यक्रम हेतु सिंहभूम जिला हिन्दी साहित्य सम्मेलन, तुलसी भवन एवं भारतीय जनसभा के संयुक्त तत्वावधान में नगर के प्रमुख संस्थाओं के वरिष्ठ जन तुलसी भवन के न्यासी मुरलीधर केडिया, अध्यक्ष सुभाषचंद्र मुनका, भारतीय जनसभा के अध्यक्ष धर्मचंद पोद्दार, क्रीड़ा भारती के मंत्री राजीव चौधरी, स्वदेशी के बंदे शंकर सिंह, इंद्रदेव प्रसाद,पूर्व सैनिक के वरुण कुमार, राजेश पांडेय, बजरंग सेवा संस्थान से सागर तिवारी, विद्यार्थी परिषद से प्रताप सिंह, विद्या भारती के अरविंद सिंह, शिवात्मा तिवारी, किरण कुमारी वर्तनी, अमरजीत सिंह, सेवा भारती के राकेश कुमार, तुलसी भवन से प्रसेनजित तिवारी, डॉ अजय ओझा, सुरेश चंद्र झा ने कार्यक्रम को भव्य एवं सफल बनाने हेतु बैठक की। बैठक में मुख्य अतिथि के आगमन, प्रवास, प्रस्थान, कार्यक्रम संयोजन के साथ पूरे जमशेदपुर में व्यापक प्रचार प्रसार की योजना बनी।

Advertisements
See also  सिदगोड़ा भीमा रोड में मकान का ताला तोड़कर जेवर व नकदी की चोरी

Thanks for your Feedback!

You may have missed