सिदगोड़ा नंदनगर से मयूर लापता, 5 दिनों पहले गया था चप्पल खोजने

Advertisements

Advertisements

जमशेदपुर : सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के नंदनगर का रहने वाला 7वीं का छात्र मयूर साव (13) पिछले पांच दिनों से लापता है. उसके लापता होने की खबर परिवार के लोगों ने सिदगोड़ा थाने में भी दी थी, लेकिन आज इसकी शिकायत लेकर एसएसपी के पास भी गए थे और अपना दुखड़ा सुनाया. परिजनों क कहना है कि वह 16 मई को घर से साइकिल लेकर अपनी चप्पल खोजने के लिए गया हुआ था. इसके पहले वह सब्जी बिक्रेता पिता को खाना पहुंचाने के लिए साकची सब्जी बाजार गया हुआ था. लौटने पर उसका एक चप्पल गुम गया था. उसी को खोजने वह दोबारा घर से निकला हुआ था. उसके बाद से वह नहीं लौटा. अब परिवार के लोग खासा परेशान हैं.
Advertisements

