चैत्र पर्व के अवसर पर माता झुमकेश्वरी की हुई पूजा,बतौर यजमान शामिल हुए एसडीओ
सरायकेला: परंपरागत चैत्र पर्व के अवसर पर मंगलवार को सरायकेला के माता झुमकेश्वरी पीठ में मां झुमकेश्वरी की पूजा अर्चना की गई। परंपरा अनुसार शिव के बाद शक्ति के रूप में मां झूमकेश्वरी की आराधना का विधान रहा है। माता झूमकेश्वरी पूजा में बतौर यजमान सदर एसडीओ सह राजकीय छऊ कला केंद्र के सचिव सुनील कुमार प्रजापति शामिल हुए। एसडीओ ने विधिवत पूजा अर्चना कर क्षेत्र के सुख शांति व समृद्धि की मंगलकामना की। माता के दरबार में मत्था टेक कर आराधना करते हुए सभी ने चैत्र पर्व एवं छऊ नृत्य कला के संरक्षण एवं संवर्धन के साथ क्षेत्र के विकास के लिए हाथ जोड़कर प्रार्थना की। इसके पश्चात माता की प्रसन्नता के लिए भोग प्रसाद का चढ़ावा चढ़ाया गया। जिसे सामूहिक रूप से ग्रहण किया गया। पूजा के बाद एसडीओ समेत सभी ने परंपरा अनुसार छऊ के परिखंडा नृत्य किया। माता की पूजा आराधना के पश्चात एसडीओ सुनील कुमार प्रजापति ने बताया सभी परम्पराओ का निर्वहन करते हुए चैत्र पर्व के सभी धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत बुधवार को जात्रा धट लाया जाएगा। मौके पर कलाकेंद्र के सेवानिवृत्त निदेशक तपन पटनायक,छऊ गुरु रंजीत आचार्य,सेवानिवृत्त अनुदेशक विजय साहू व सुशांत महापात्र समेत अन्य उपस्थित थे।