आदित्यपुर डब्ल्यू टाइप क्वार्टर सर्वे का भारी विरोध…
Advertisements
आदित्यपुर : आदित्यपुर आवास बोर्ड के डब्ल्यू टाइप क्वार्टर का लोगों ने भारी विरोऱ किया है. सर्वे का काम भी लोगों ने रूकवा दिया है और इसको लेकर पूर्व जिला पार्षद रंजन सिंह के नेतृत्व में आवास बोर्ड कार्यालय पर भारी विरोध प्रदर्शन भी आज किया गया है. लोगों ने मकानों के सर्वे का साफ विरोध किया है. उनका कहना है कि जर्ज क्वार्टरों को बनाने की जगह पर सर्वे किया जा रहा है. इसको लेकर पहले बस्ती के लोगों ने मिट्टी जांच का भी विरोध किया गया था. इसको लेकर सीएम चंपाई सोरेन को भी पहले ज्ञापन सौंपते वस्तुस्थिति से अवगत कराने का काम किया गया था. लोगों का साफ कहना है कि अगर निजी कंपनी से सर्वे का काम किसी भी सूरत में नहीं होने दिया जाएगा.
Advertisements