गायत्री परिवार के बहनों द्वारा गायत्री ज्ञान मंदिर में सामूहिक रक्षा बंधन मनाया गया

Advertisements

जमशेदपुर (संवाददाता ):- अखिल विश्व गायत्री परिवार टाटानगर के प्रज्ञा महिला मंडल के द्वारा गायत्री ज्ञान मंदिर भालुबासा के परिसर में सामूहिक रूप से रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया गया ।इस अवसर पर बहनों ने सर्वप्रथम चंदन तिलक लगाकर एवं गायत्री मंत्र का गायन कर गायत्री परिवार नवयुगदल के युवाओं तथा वरिष्ठ भाइयों के कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर भाइयों के मंगलमय जीवन एवं उज्जवल भविष्य के लिए प्रार्थना कीं । भाइयों ने भी बहनों को उपहार के साथ साथ उनके परिवार के सुख शांति एवं समृद्धि के लिए पूज्य गुरु चरणों मे प्रार्थना किये ।इस अवसर पर नवयुगदल की ओर से संदेश देते हुए श्री शम्भु नाथ दुबे जी कहा कि भाई बहन के स्नेह -सौभाग्य का प्रतीक रक्षा बंधन का पर्व भाई बहन के बीच अटूट संबंध स्थापित करता है ।हम सभी इसी प्रकार अपने संबंधों को निरंतर प्रगाढ़ बनाते चलेंगे । गायत्री परिवार की ओर से चलाए जा रहे सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम में लगाए गए पौधों को सभी भाइयों एवं बहनों की तरफ से रक्षा करने का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर प्रज्ञा महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती रेखा शर्मा उपस्थित थे । इस कार्यक्रम को सफल बनाने में बहन श्रीमती अंजू ठाकुर,मंजू मोदी,शशि प्रभा वर्मा,सुनैना देवी,रंजीता राय, प्रतिमा शर्मा,सुमन लता,उषा मोदी,अनिता देवी के साथ साथ प्रज्ञा महिला मंडल के बहनों का योगदान रहा ।

Advertisements
See also  आदित्यपुर : रात होते ही सड़क पर शुरू हो जाती है रफ्तार का कहर, देर रात एक अनियंत्रित कार हुई दुर्घटनाग्रस्त, हादसे में एक युवक का पैर टूटा

You may have missed