AIDSO के द्वारा महान क्रांतिकारी खुदीराम बोस का शहादत दिवस दिवस मर्यादापूर्वक मनाया गया

0
Advertisements

जमशेदपुर : ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट ऑर्गेनाइजेशन मानगो लोकल कमिटी की ओर से आजादी आंदोलन के गैर समझौतावादी धारा के महान क्रांतिकारी देश के पुष्प शहीद खुदीराम बोस का शहादत दिवस मर्यादापूर्वक मनाया गया। सर्वप्रथम एआईडीएसओ प्रदेश सचिव सोहन महतो द्वारा खुदीराम बोस की मूर्ति पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गईं। जिला सचिव सोनीसेन गुप्ता ने खुदीराम बोस के जीवनी पर बारिकी से अपनी बातों को रखा और आज के युवाओं से शहीदों के जीवन से सीख लेकर अन्याय के खिलाफ में संघर्ष तेज करने की अपील की। संगीतमंडली द्वारा क्रांतिकारी गीतों की प्रस्तुति दी गई।कार्यक्रम का संचालन मानगो लोकल इकाई सचिव प्रेमचंद टुडू ने किया।

Advertisements

कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष रिंकी बंसीरियार, प्रदेश कोषाध्यक्ष युधिष्ठिर कुमार, जिला सचिव सोनी सेनगुप्ता, जिला उपाध्यक्ष रामदास मुर्मू, नगर अध्यक्ष शुभम कुमार झा, नगर सचिव सविता सोरेन, झरना महतो, किशोर पॉल,खुदीराम हसदा,राजेश गोप,अनिकेत रॉय, स्नेहा रॉय, शिबू सोरेन, अमित कुमार,प्रेम कर्मकार, अपूर्व महतो, अधीर भकत, राहुल महतो सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

See also  फरार वारंटियों को गिरफ्तार करें, एसएसपी ने आजादनगर थाने का किया निरीक्षण

Thanks for your Feedback!

You may have missed