शहर के कई ज्वेलर्स खरीदते हैं चोरी-छिनतई की ज्वेलरी, 2 गिरफ्तार…
जमशेदपुर। जमशेदपुर शहर के कई ज्वेलर्स चोरी और छिनतई की ज्वेलरी खरीदने के आरोप में पहले भी जेल जा चुके हैं. कुछ इसी तरह का एक मामला आज टेल्को थाना एरिया से सामने आया है. गोविंदपुर में 20 जून को महिला से चेन की छिनतई की गई थी. छिनतई की चेन को टेल्को के एसएल ज्वेलर्स के यहां बेचने का काम किया गया था. मामले की जांच में पुलिस एसएल ज्वेलर्स मालिक विकास कुमार उर्फ मंटू को पकड़ा. इसके बाद सारा भेद खुल गया. उसने स्वीकार कर लिया कि छिनतई की चेन खरीदी है. इसके बाद पुलिस ने उसके पास से गलाया हुआ 19.5 ग्राम सोना बरामद कर लिया. इसका खुलासा सिटी एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने आज प्रेसवार्ता में किया. दो तोला चेन की छिनतई 20 जून को तब हुई थी जब बुजुर्ग महिला खड़ंगाझाड़ से घोड़ाबांधा की तरफ जा रही थी. इस बीच ही बुलेट सवार दो बदमाशों ने गले से झपट्टा मारकर सोने की चेन की छिनतई कर ली थी. घटना की जांच के क्रम में पुलिस ने बिरसानगर जोन नंबर 5 का रोहित मुर्मू को हिरासत में लिया था. इसके बाद उसने सारा राज खोल दिया. उसकी निशानदेही पर ही पुलिस टेल्को एसएल ज्वेलर्स तक पहुंची थी. निकास और रोहित इसके पहले भी इस तरह के मामले में जेल जा चुका है. दोनों को पुलिस ने आज न्यायिक हिरासत में भेजा है.