पंचायत समिति की पहली बैठक में कई मुद्दों पर हुई चर्चा ,

Advertisements

संझौली (रोहतास):-  प्रखंड कार्यालय के सभागार में मंगलवार को प्रखंड प्रमुख समीरचंद चौधरी की अध्यक्षता में पंचायत समिति की बैठक हुई। बैठक में छः पंचायतों के पंचायत समिति सदस्य , मुखिया ने अपनी – अपनी विचार रखा। बैठक के दौरान सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाएं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई । पशुपालन के तहत बकरी पालन , सूअर पालन , मुर्गी पालन , स्वास्थ्य विभाग से संबंधित , मनरेगा , प्रधानमंत्री आवास योजना , कचरा प्रबंधन , बैंक , शिक्षा , स्वच्छता सहित बिजली विभाग द्वारा बील में व्यापक गड़बड़ी पर विस्तार पूर्वक चर्चा हुई। पंचायती राज्य कार्यपालक पदाधिकारी अमर पासवान ने बताया कि , प्रखंड अंतर्गत अमेठी व मझौली गांव को ठोस व तरल कचरा उठाव सहित पानी सोखता व कचरा चेंबर बनाना के लिए चयनित किया गया है। बैठक में उप प्रमुख इंदिराशनी देवी , पंचायत समिति सदस्य डॉ मधु उपाध्याय , नरेंद्र कुमार , मंटू कुमार , मुखिया जितेंद्र सिंह भोला , चंद्रहास कुमार , सुभाष चंद्र , कमला देवी , संगीता चौधरी , मिथिलेश कुमार , बीडीओ मोहम्मद सैयद सरफराजुद्दीन अहमद , पीएचसी प्रभारी डॉ सुधीर कुमार , कार्यपालक सहायक दुर्गेश कुमार , कोऑर्डिनेटर किरण कुमारी , आवास पर्यवेक्षक कामेश सिंह , पंचायती राज्य अकाउंटेंट आशा कुमारी , तकनीकी सहायक प्रियंका कुमारी , राजस्व पदाधिकारी सुजाता कुमारी , बीसीओ मनोज कुमार सहित अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Advertisements

You may have missed