नए साल में आदित्यपुर रेलवे स्टेशन में देखने मिलेंगे कई बदलाव, टाटानगर स्टेशन से एक और वंदे भारत शुरू करने की भी चल रही तैयारी…

0
Advertisements

आदित्यपुर/ जमशेदपुर:- दक्षिण-पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल अंतर्गत आदित्यपुर रेलवे स्टेशन आने वाले समय में यात्रियों के लिए बिलकुल नये रूप में होगा. स्टेशन का काम समय पर पूरा नहीं होने के कारण अब इसे अगले साल जुलाई तक का एक्सटेंशन दिया गया है. पहले यह जनवरी तक हैंडओवर होना था. आदित्यपुर स्टेशन, रेलवे लाइन व कॉलोनी का कायाकल्प करवाने का काम रेलवे विकास निगम लिमिटेड के अधीन चल रहा है.

सूत्रों से जानकारी मिली है कि निगम ने रेलवे प्रबंधन को नये स्टेशन बिल्डिंग व इआइ बिल्डिंग आदि सभी निर्माणों को अगले साल जुलाई माह के अंत हैंडओवर करने देने की बात कही है. यहां रेल ओवर रोड ब्रिज के पास से नयी सड़क, लूप लाइन, थर्ड लाइन, फुट ओवर ब्रिज तथा स्टेशन बिल्डिंग फिनिशिंग का काम तेजी से हो रहा है.

स्टेशन बिल्डिंग में रह गयी थी कमियां :

आदित्यपुर स्टेशन का नया भवन लगभग बनकर तैयार हो गया है, लेकिन इसमें कुछ कमियां रह गयी थी. बता दें कि आदित्यपुर में बने स्टेशन के नए बिल्डिंग के दीवारों में दरार भी देखने को मिला था साथ ही असामाजिक तत्वों के जमावड़ा का भी पुख्ता प्रमाण के रूप में उपयोग किए गए कंडोम और लड़की के स्कर्ट भी पाया गया था जिसके बाद रेलवे ने खबर के असर के बाद यहां आरपीएफ जवानों को सुरक्षा में तैनात किया. हालांकि दीवारों में आए दरारों को ठीक करने को लेकर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है और ना ही उसे ठीक किया गया है.


आदित्यपुर स्टेशन जाने वाले नये मार्ग पर सड़क का निर्माण तेजी से किया जा रहा है. उम्मीद है कि नए साल के शुरुआत में यह सड़क बन कर पूरी हो जायेगी. इसके लिए रेलवे अंडर ग्राउंड ओवर ब्रिज के पास एक गोलचक्कर का भी निर्माण किया जायेगा.

आरआरआइ बिल्डिंग हटेगा :

सिंग्नल व टेलीकॉम आदि को संचालित करने के लिए स्टेशन के पास स्थित आरआरआइ बिल्डिंग को लूप लाइन बिछाने के लिए हटाया जायेगा. नयी इआइ बिल्डिंग के हैंडओवर होते ही यह काम होगा. यह बिल्डिंग दो साल पहले बनकर तैयार हो गया है, लेकिन इसमें भी केबुल आदि के कई काम बाकी हैं.

आदित्यपुर स्टेशन में होगा नॉन इंटरलॉकिंग

आदित्यपुर स्टेशन में नॉन इंटरलॉकिंग का काम भी होगा जिसमें दो लाइन का विस्तार होगा और एक नया प्लेटफार्म भी बनेगा। रेलवे की ओर से नई ट्रेनों के विस्तार पर भी तैयारी चल रही है. आदित्यपुर स्टेशन में चल रहे काम पूरे होने के बाद नई ट्रेनों को स्टार्ट करने की योजना भी बनाई जा रही है. आने वाले दो- तीन महीनो में एक और वंदे भारत टाटानगर से बनारस के लिए चलाई जाएगी जिसके लिए डिपो भी बनाई जा रही है, बंदे भारत की डिपो टाटानगर स्टेशन में ही रहेगी. वंदे भारत की शुरुआत होने के बाद यात्रियों को बेहतर सुविधा मिल सकती है जिससे लोग आसानी से बनारस तक की यात्रा भी कर सकेंगे.

Advertisements

Thanks for your Feedback!

You may have missed