मानवाधिकार सम्मलेन के केंद्रीय अध्यक्ष मनोज मिश्रा एवं उनकी टीम ने रिमांड होम मे विगत 2018 मे आत्महत्या करने वाले मानगो निवासी गौरव कुमार वर्मा के परिवार पीड़ित सदस्यों से की मुलाक़ात
जमशेदपुर:- झारखण्ड मानवाधिकार सम्मलेन के केंद्रीय अध्यक्ष मनोज मिश्रा एवं उनकी टीम ने रिमांड होम मे विगत 2018 मे आत्महत्या करने वाले मानगो गौड़ बस्ती निवासी गौरव कुमार वर्मा उर्फ़ गुड्डू के परिवार पीड़ित सदस्यों से मुलाक़ात की | टीम ने गुड्डू के पिता प्रहलाद प्रसाद वर्मा को झारखण्ड ऱाज्य मानवाधिकार आयोग द्वारा प्रस्तुत न्यायायिक जाँच रिपोर्ट की प्रति पढ़ कर सुनाया एवं एक प्रति देकर एक सप्ताह के भीतर परिवार से पक्ष देने का अनुरोध किया है, उल्लेखनीय है कि मनोज मिश्रा से उक्त मामले पर मानवाधिकार आयोग ने 28 अक्टूबर तक अपना मंतव्य देने को कहा है, यह प्रक्रिया इसी कड़ी मे अपनाई जा रही है | प्रहलाद प्रसाद वर्मा, उनकी पत्नी अंजू देवी एवं उनकी पुत्री ज्योति देवी ने गुड्डू की मौत को रिमांड होम प्रशासन की घोर लापरवाही बताते हुए प्रथम दृष्टि मे उक्त न्यायायिक रिपोर्ट को निष्पक्ष नहीं माना है | गुड्डू के घर जाने वाले मानवाधिकार संगठन के टीम के सदस्यों मे मनोज मिश्रा के साथ अधिवक्ता सलावत महतो, डाक्टर गुरमुख सिंह, किशोर वर्मा एवं ऋषि गुप्ता शामिल थे |