मानगो सहारा सिटी दुष्कर्म कांड-रसूखवालों पर कार्रवाई नहीं…

0
Advertisements

जमशेदपुर :– मानगो थाना क्षेत्र के सहारा सिटी से 19 जनवरी 2019 को नाबालिग लड़की से सामुहिक दुष्कर्म करने का एक मामला सामने आया था. इस मामले में डीएसपी, इंसपेक्टर के अलावा नेताओं को भी आरोपी बनाया गया था. बावजूद रसूखवालों पर किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गई. कोर्ट की ओर से इस प्रकरण में संज्ञान भी लिया गया था, लकिन नतिजा कुछ भी नहीं निकला है.

Advertisements
Advertisements

गुरप्रीत ने सरेंडर कर ली जमानत

इसी मामले में टेल्को का रहने वाला गुरप्रीत सिंह ने कोर्ट में सरेंडर कर जमानत ले ली है. कोर्ट में बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता गौरव पाठक ने पैरवी क थी.

22 लोगों को बनाया गया था आरोप

मामले में कुल 22 लोगों को आरोपी बनाया गया था. इसमें इंद्रपाल सिंह, शिव कुमार महतो, श्रीकांत महतो, गुड्डू गुप्ता, तत्कालीन थाना प्रभारी इमदाद अंसारी, तत्कालीन डीएसपी अजय केरकेट्टा, अमित सिंह, मुन्ना धोबी, अजित मिस्त्री, उपेंद्र सिंह, शाहिद, अभिषेक मिश्रा, लंगड़ा मकसूद, मनोज सहाय, गुरप्रीत सिंह, शंभू द्विवेदी, करीम, तश्मीम अहमद, राजेश सिंह, तनुश्री नायक, सोनू नैयर, लड्डन उर्फ पाहुल, मैन्यर और दिनेश अग्रवाल शामिल हैं.

See also  पोटका के राजनगर तिरिंग के पास बाइक को बचाने के चक्कर में सूमो नियंत्रण खो बैठा, घटना में महिला की मौत, छह घायल

Thanks for your Feedback!

You may have missed