मानगो :आजादनगर स्तिथ एक फ्लैट के पांचवे तल्ले में लगी आग,मची अफरा तफरी
Advertisements

Advertisements

जमशेदपुर। जमशेदपुर के आजादनगर थाना क्षेत्र के ओल्ड पुरुलिया के रोड नंबर 5 में अचानक से उस वक्त अफरा तफरी मच गया ,जब लोगो ने नूर ए हक़ अपार्टमेंट के पांचवे तल्ले में आग देखा ।आग इमो अकादमी स्कूल की शिक्षिका तलत आरा के फ्लैट में लगी थी। गमीनत थी की फ्लैट में उस वक्त कोई मौजूद नही था।घर पर ताला लगा हुआ था। आस पास के लोगो ने घर का ताला तोड़ जब अंदर पहुंचे तो देखा कि आग वाशिंग मशीन में लगा हुआ है,और मशीन के अंदर कपड़े के कारण आग ने भयवाह रूप ले लिया था। कुछ देर के बाद पानी के बहाव से आग खुद ही बुझ गई।स्थानीय लोगो ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड और पुलिस थाने को भी दी। मिली सूचना के बाद फायर ब्रिगेड और पुलिस भी घटना स्थल पहुंच गई।
Advertisements

Advertisements

