हल्दीपोखर में रोका मैंगनीज लगा ट्रक, पुलिस को बुलाकर दी जानकारी
Advertisements
जमशेदपुर : पोटका के हल्दीपोखर इलाके में एक मैंगनीज लगा ट्रक को आदिवासी मूलवासी विकास परिषद की ओर से पकड़ा गया और पुलिस को बुलाकर सौंप दिया गया. ट्रक को रोकने के बाद उसकी जांच भी की गयी. साथ ही चालक से ट्रक का चालान भी मांगा गया था. चालान नहीं होने पर चालक मौके से भागने में सफल रहा.
Advertisements
घंटों बाद पहुंची थी पुलिस
आदिवासी मूलवासी विकास परिषद की ओर से ट्रक को पकड़े जाने की सूचना पहले ही दे दी गयी थी, लेकिन पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई नहीं की. बताया जा रहा है कि ट्रक पर मैंगनीज लोड था. अब पूरे मामले में इस बात की चर्चा हो रही है कि क्या विकास परिषद के लोगों को किसी भी ट्रक को रोकने का पावर है. यह काम तो कानून का है.