इन ट्रिक्स से घर पर ही बनाएं क्रिस्पी बनाना चिप्स, नहीं पड़ेगी अब मार्केट से खरीदने की जरूरत…

0
Advertisements
Advertisements

लोक आलोक न्यूज सेंट्रल डेस्क:-मौसम कोई भी हो लेकिन चाय के साथ केले के चिप्स खाना काफी पसंद किया जाता है। यही वजह है कि केले के चिप्स आपको हर किचन में मिल जाएंगे। बच्चे तो केले के चिप्स के दीवाने होते हैं, जिन्हें मार्केट से खरीदना सही नहीं माना जाता। बच्चों को कई बार चिप्स खाने से मना करना बहुत मुश्किल होता है। ऐसे में हमारे समझ ही नहीं आता की क्या किया जाए।ऐसा इसलिए क्योंकि इसे बनाने के लिए होममेड प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल किया जाता है और बहुत ही ध्यान से तैयार किया जाता है। अगर आपको भी केले के चिप्स घर पर ही बनाना पसंद है, तो यह लेख आपके लिए मददगार साबित हो सकता है।

Advertisements

सामग्री…3 कच्‍चे- केले,छिले हुए और पतले कटे हुए,आधा बड़ा चम्मच- काली मिर्च पाउडर,आधा बड़ा चम्मच- चाट पैपरिका पाउडर,नमक- स्वादानुसार,1 बड़ा चम्मच- ऑलिव ऑयल

अगर आपको बिना तले केले के चिप्स बनाने हैं तो आपको सबसे पहले कच्चे केलों को पतला-पतला अपने मनचाहे आकार में काटना होगा।

इसके बाद आपको कटे हुए केले के चिप्स पर पैपरिका पाउडर, काली मिर्च पाउडर और नमक डालना होगा।

इतना करने के बाद आपको इस मिश्रण में ऑलिव ऑयल डालना होगा और इस बात का ध्यान रखना होगा कि तेल जरूरत के हिसाब से ही डालें।

इसके बाद आपको इन सभी को अच्‍छे से मिक्‍स करना है। साथ ही माइक्रोवेव को 200 डिग्री सेल्सियस पर 10 मिनट के लिए प्रीहीट करना है।

अब आप एक बेकिंग शीट पर केले के चिप्स को अलग-अलग करके रखें और 5 मिनट के लिए माइक्रोवेव में बेक होने के लिए रख दें।

See also  चैत्र नवरात्रि 2025: इन 3 स्वादिष्ट व्रत स्पेशल व्यंजनों से करें अपने उपवास और नवरात्रि को और खास...

इसके बाद आप क्रिस्‍पी केले के चिप्स का मजा चाय की चुस्कियों के साथ ले सकते हैं।

Thanks for your Feedback!

You may have missed