आदित्यपुर में बड़ी दुर्घटना होने से टली , पानी से लदा टैंकर ब्रेक फेल होने के कारण दुकान में सीधा जाके घुसा , एक घायल

Advertisements

आदित्यपुर:- आदित्यपुर क्षेत्र स्थित इंडस्ट्रियल एरिया चावला मोड़ के समीप पानी से लदा टैंकर ब्रेक फेल होने के कारण दुकान में सीधे जा घुसा, जिसके चलते दुकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. मिली जानकारी के अनुसार पानी से लदा टैंकर सीतारामपुर डैम से आदित्यपुर की ओर जा रहा था, इस दौरान टेंकर के ब्रेक फेल होने पर ड्राइवर ने शोर मचाना शुरू किया . शोर करने के बाद पीछे खड़े एक बाइक और दुकानदार भाग खड़े हुए .ब्रेक फेल होने के कारण वह सीधा दुकान में आकर घुसा, जिससे दुकान एवं वहाँ खड़ी बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई . फ़िलहाल एक आदमी को अस्पताल ले जाया गया है . मामले की जानकारी मिलते ही आरआइटी थाना की टीम घटनास्थल पर पहुँची है .

Advertisements
Advertisements
See also  आदित्यपुर : पीएचईडी आदित्यपुर कॉलोनी से चोरी के दो आरोपी गिरफ्तार, करीब ढाई लाख के सामान बरामद

You may have missed