महागठबंधन के समर्थकों ने किया सड़क जाम , वाहनों की लगी लंबी कतारें
बिक्रमगंज । विपक्षी दलों के भारत बंद व राजद के बिहार बंद के आह्वान पर अनुमंडल क्षेत्र के सभी प्रखंडों मे विपक्षी दलों व किसानो ने चौक – चौराहों पर बैठ कर बंद को सफल बनाया ।किसान संगठनो ने भारत बंद का आह्वान किया था । जबकि बिहार के विपक्षी दलों ने किसान संगठनो के बंद के समर्थन व बिहार विधान सभा मे विपक्षी पार्टी के विधायकों के पिटाई के मामलें को लेकर सड़क पर उतरे । अनुमंडल के सभी प्रखंडों में सुबह सात बजे से हीं विपक्षी दलों के कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर वाहनो के आवागमन को अवरुद्ध कर दिया । तेंदुनी चौक और गोडारी बाजार पर भी सभा का आयोजन किया । सभा को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने केंद्र सरकार व बिहार सरकार को जमकर कोसा । कहा कि एक सौ दिनों से अधिक समय से किसान धरने पर हैं । परंतु पीएम चुनाव प्रचार में व्यस्त है । तीन सौ से अधिक किसान शहीद हो गये ।कई ने आत्महत्या भी कर लिया ।जब तक सरकार किसानो की मांग पुरी नहीं करती किसानो का आंदोलन जारी रहेगा । वहीं बिहार सरकार ने भारत के इतिहास मे काला अध्याय लिख दिया । जनता के द्वारा चुने गये प्रतिनिधियों को सदन में लात घुसों से पीटवाकर विपक्ष की आवाज को दबाने का काम कर रही है । यह घटना भारत के इतिहास मे पहली घटना है ।बिहार की जनता अहंकारी मुख्यमंत्री को सबक सिखायेगी ।नीतीश कुमार आरएसएस की गोद मे बैठकर लोकतंत्र व संविधान की हत्या कर रहे हैं ।मौके पर राजद के गोडारी प्रखंड अध्यक्ष उमेश कुमार सिंह , माले अंचल सचिव राजेंद्र सिंह , मुन्ना यादव जिला पार्षद काराकाट भाग संख्या 24 , मनोज कुमार तिवारी जिला पार्षद काराकाट , उपप्रमुख पति दिलीप राम , पारस सिंह , अखिलेश सिंह ,बबन सिंह ,अश्विनि कुमार , प्रमोद सिंह , हीरा लाल सिंह , लाली सिंह बादल सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे ।