माफिया मुख्तार अंसारी की हार्ट अटैक से हुई मौत

0
Advertisements

उत्तर प्रदेश से बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है।बता दें कि बांदा जेल में बंद माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की मौत हो गई है। हार्ट अटैक के चलते मुख्तार अंसारी का निधन हो गया है। बता दें कि बांदा जेल में तबियत खराब होने के बाद मुख्तार अंसारी को फौरन बांदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया था। तभी से खबर सामने आ रही थी कि मुख्तार अंसारी की हालत काफी गंभीर बनी हुई है।मगर अब मुख्तार अंसारी के निधन की खबर सामने आ गई है।इलाज के दौरान मुख्तार अंसारी ने दम तोड़ दिया है।बता दें कि मुख्तार अंसारी अपने बैरक में बेहोश पाया गया था। इसके बाद उसे फौरन इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया था।कार्डियक अरेस्ट की वजह से मुख्तार अंसारी की मौत की वजह बताई गई है।मुख्तार की मौत के बाद गाजीपुर व मऊ समेत अन्य संवेदनशील जिलों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। एहतियात के तौर पर पुलिस लाइन से भारी संख्या में फोर्स निकाली जा रही है। सूचना मिली है कि मऊ, बांदा और गाजीपुर में धारा 144 लागू कर दी गई है।

Advertisements
Advertisements
See also  आदित्यपुर : आदित्यपुर में  थम नहीं रहा सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा का खेल, अब  आदित्यपुर 2 के रोड नंबर 7 में झा जी बगान में अवैध निर्माण

Thanks for your Feedback!

You may have missed