माधुरी दीक्षित के सबसे बड़े फैन पप्पू सरदार ने कुछ इस अंदाज़ में मनाया जमशेदपुर मैं उनका बर्थडे…

0
Advertisements

जमशेदपुर :-मंगलवार को साकची हांडी लाइन स्थित मनोहर चाट दुकान में उनके प्रशंसक पप्पू सरदार ने मतदाता जागरूकता संदेश के साथ उनका मनाया जन्मदिन धूमधाम से ,सबसे पहले शाम को दुकान में माधुरी दीक्षित की लंबी उम्र के लिए पंडित संतोष कुमार त्रिपाठी द्वारा भगवान गणेश की पूजा की गई. भगवान गणेश की मूर्ति के जरिए भी मतदाताओं को जागरूक भी किया

Advertisements

रात को कुछ 10.30 बजे के करीब केक काटने का कार्यक्रम भी मनाया गया। दिनभर खासकर महिलाओं और युवतियों में मतदान जागरूकता संदेश वाले पोस्टर के साथ सेल्फी लेने की होड़ लगी रही, फिर बुधवार को यानी आज प्रातः 10 बजे चेशायर होम, करनडीह में रहने वाले दिव्यांगों (विशिष्ट व्यक्तियों) के साथ माधुरी दीक्षित के जन्मदिन की खुशियां साझा की।

उन्हें भोजन और उपहार भी प्रदान किए गए और इसके साथ ही शाम को निःशुल्क चाट का वितरण किया जाएगा।

बता दें कि पिछले 28 वर्षों से प्रत्येक वर्ष अभिनेत्री माधुरी दीक्षित का जन्मदिन मनाने वाले शहर के पप्पू सरदार ने माधुरी के भक्त के रूप में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाई है।

See also  कार ने साइकिल सवार सिक्योरिटी गार्ड को मारी ठोकर, मौत

Thanks for your Feedback!

You may have missed