एक साल का राशन डकार गई मां लक्ष्मी महिला समिति…

Advertisements

Advertisements

जमशेदपुर : सुनकर आश्चर्य होता है कि कोई राशन डीलर एक साल तक का राशन डकार सकता है, लेकिन यह सच्चाई है. पोटका के हाड़तोपा गांव में कुछ ऐसा ही हुआ है. यहां पर राशन की कालाबाजारी के आरोप में मां लक्ष्मी महिला समिति को एक साल पहले ही विभाग की ओर से निलंबित कर दिया गया था. इसके बाद से उसका निलंबन आज तक वापस नहीं लिया गया और न ही एक सालों से गांव के लोगों को राशन ही मिल सका है. ऐसे में क्षुब्ध होकर गांव के लोग आज सांसद विद्युत महतो से मिले और अपना दुखड़ा रोया. समस्या सुनने के बाद सांसद की ओर से गांव के लोगों को आश्वासन दिया गया है कि वे अपने स्तर से इस मामले में जरूर पहल करेंगे. उनके हार हाल में अनाज दिलाने का काम किया जाएगा.
Advertisements

Advertisements

