छठ महापर्व को लेकर एलआरडीसी ने की बैठक

Advertisements

बिक्रमगंज(रोहतास):- शनिवार को जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार के दिशा निर्देश पर काराकाट प्रखंड मुख्यालय गोडारी के सभागार भवन में महान आस्था के महापर्व छठ पूजा को लेकर भूमि उपसमाहर्ता मधुसूदन प्रसाद बिक्रमगंज की अध्यक्षता में प्रखंड विकास पदाधिकारी सिद्धार्थ कुमार , अंचलाधिकारी अमरेश कुमार , थानाध्यक्ष अनिल प्रसाद एवं सभी घाटों के सदस्यों के साथ बैठक की गई । जिसमें सभी छठ पूजा के सदस्यों को शांतिपूर्ण एवं हर्षोल्लास के साथ छठ व्रत मनाने हेतू दिशा निर्देश दिया गया ।सभी घाटों पर वैरिकेडिंग ,लाईट, माईक इत्यादि की व्यवस्था पर चर्चा किया गया । साथ ही वरीय पदाधिकारी के द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी को सभी घाटों पर नोडल पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति एवं अंचलाधिकारी काराकाट को गोताखोर की व्यवस्था एवं थानाध्यक्ष काराकाट को देवमारकण्डेय, दिपऊ बाबा, मोथा गोड़ारी इत्यादि पर प्रशासन की प्रतिनियुक्ति हेतू निर्देश दिया गया ।मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी सिद्धार्थ कुमार , अंचलाधिकारी अमरेश कुमार, थानाध्यक्ष अनिल प्रसाद, शिक्षक संजय कुमार, अनिल कुमार पासवान, देवमारकण्डेय पूजा समिति अध्यक्ष मोहन मिश्रा, मोथा पूजा समिति अध्यक्ष रविन्द्र कुमार, दिपऊ बाबा पूजा समिति मुन्ना सिंह, गोड़ारी छठ पूजा समिति प्रशांत कुमार, दिलीप कुमार, संतोष यादव,इटवां पूजा समिति रजनीश पांडेय सहित अन्य लोग उपस्थित थे ।

Advertisements

You may have missed