नदी किनारे धड़ल्ले से चल रही सरकारी जमीन की लूट, प्रशासन ने साधी चुप्पी

0
Advertisements
Advertisements

आदित्यपुर आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में सरकारी जमीन की लूट बड़े पैमाने पर चल रहा है। अब तो जमीन माफिया इतने बेलगाम हो चुके है नदी और नाला सब की घेराबंदी कर मिट्टी और स्लैग से भरकर वहां अवैध निर्माण कार्य शुरू कर दिया है। ताजा मामला नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 28 अंतर्गत रायडीह बस्ती राधास्वामी मार्ग का है जहां बड़े स्तर पर सैकड़ो एकड़ जमीन की लूट चल रही है। यहां माफिया सभी सरकारी नियमों को धत्ता बताते हुए निर्माण कार्य कर रहा है। लेकिन इतने बड़े पैमाने पर चले रहे अतिक्रमण कार्य को छोड़ अंचल केवल छोटे छोटे गरीबों के झोपड़ियों को नोटिस जारी करने में जुटा है। रायडीह बस्ती, लंका टोला और कुलुपटांगा बस्ती इलाकें में बड़े बड़े जमीन माफिया सक्रिय है जो कि जमीन को कब्जा कर उसे बेचने में लगे है। बेचने के बाद वहां खुद से अवैध निमार्ण का काम भी करवा रहा है। नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत रायडीह बस्ती नदी किनारे किसी ठेकेदार द्वारा सरकारी जमीन की घेराबंदी की जा रही है। जिसकी शिकायत थाना और अंचल कार्यालय को भी की गयी है लेकिन अब तक वहां बड़े आसानी से बुधवार को भी काम जारी है। इसके अलावे नदी किनारे करीब सौ कट्ठा जमीन की घेराबंदी कर वहां बड़े भवन निर्माण का फाउंडेशन किया जा रहा है। सरकारी जमीन का निर्माण कर रहे मौके पर मौजूद व्यक्ति का कहना है कि वह उसकी जमीन है, पुरा इलाका में किसी ने भी नक्शा पास नहीं कराया और और यहां बगैर नक्शा के सरकारी जमीन पर भवन निर्माण होता है। बता दें कि यह बस्ती डूब क्षेत्र में आता है। नदी किनारे जमीन की घेराबंदी कर वहां भवनों को निर्माण कर पर्यावरण को भी चुनौती दी जा रही है।

Advertisements

Thanks for your Feedback!

You may have missed