देखिए सीएम साहब, आपके गृह जिले में ही माफ़िआयों की गुंडागर्दी, धरा रह गया अंचल और थाना का नोटिस…प्रशासन और पुलिस को अनदेखा करते हुए सरकारी जमीन पर बना दिया घर…नगर निगम से नक्शा भी पास नहीं कराते है लोग…अगले एपिसोड में जानिए इस जमीन की जमीनी हकीकत…

0
Advertisements
Advertisements

आदित्यपुर:- ऐसे तो झारखंड में सरकारी जमीन के खरीद बिक्री पर रोक है लेकिन सरायकेला जिले के आदित्यपुर के आर आई टी थाना क्षेत्र में भू माफियाओं की मनमानी इतनी बढ़ गई है की इन्हे अंचल या प्रशासन का भी खौफ नहीं है। यह हम नही कह रहे है बल्कि मिली जानकारी इस बात को बयां कर रही है। ताजा मामला झा जी आम बगान का है। पिछले दिनों अवैध निर्माण को लेकर अंचल के द्वारा क्षेत्र के कई लोगो को नोटिस जारी किया गया था जो की सरकारी जमीन का कारोबार कर रहे थे। साथ ही क्षेत्र में अवैध निर्माण को बढ़ावा दे रहे थे। नोटिस मिलने के बाद आर आई टी थाना के द्वारा पुलिस भेज कर काम बंद करने का भी आदेश दिया गया था। लेकिन जानकारी के मुताबिक झा बगान के तथाकथित मुखिया अपने आप को बहुत पहुंच वाले बताते है। उनका दावा है कि देश के एक प्रतिष्ठित निजी  न्यूज चैनल से लेकर अदालत तक, पुलिस के मुखिया से लेकर क्राइम के दुनिया तक उनका बहुत पहुँच रहा है। लोक आलोक न्यूज के एक पड़ताल में जो बात सामने आई है वो जानने के बाद तो आप चौक जायेंगे। जिस जमीन को माफियाओं द्वारा 10- 12 लाख रुपए प्रति कट्ठा बेचा जा रहा है और गरीब लोगो का घर बनाने के नाम पर अधिकारी और विरोध करने वाले लोगो को समझा दिया जा रहा है वो जमीन बेचने वाले का है ही नही। वैसे तो इस कई एकड़ जमीन पर अपना हक जताते हुए लोगो के साथ गुंडागर्दी करते है वही दूसरे तरफ खुद को सीधा और सुलझा हुआ व्यक्तित्व का बताते है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जमीन बेचने वाले व्यक्ति के साथ कुछ सफेदपोश भी मिले हुए है जो की दलाली करने के साथ माफिया का संरक्षण भी दे रहे है।

Advertisements
Advertisements

बड़ी बात यह है की इस बगान में घर बनाने वाले ना तो नगर निगम से नक्शा पास कराते है और ना ही सरकार की नियमो का पालन करते है। हालांकि पुलिस और अंचल द्वारा इस मामले में कई बार दखलअंदाजी दी गई है लेकिन फिर से पुलिस को चकमा देते हुए यहाँ काम शुरू कर दिया जाता है।

See also  आदित्यपुर: श्रीनाथ विश्वविद्यालय में सैन्य चिकित्सा अधिकारी ने छात्रों को नेतृत्व और अनुशासन के महत्वपूर्ण सबक दिए

झा जी आम बगान की दिलचस्प कहानी बताएंगे अगले एपिसोड में लोक आलोक न्यूज की जुबानी…

Thanks for your Feedback!

You may have missed