अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत झारखंड के द्वारा गुड़ाबांधा प्रखंड में महिलाओं के बीच आजीविका का प्रशिक्षण 

0
Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर (संवाददाता ):- दिनांक 20 अक्टूबर 2022 को अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत, जिला पूर्वी सिंहभूम के तत्वावधान में गुड़ाबांधा प्रखण्ड स्थित काशियाबेड़ा गाँव में गुड़ाबांधा पंचायत की मुखिया सुमित्रा बास्के की अध्यक्षता एवं ग्राम प्रधान रामदास हाँसदा के संयोजन में ग्रामीणों के साथ अत्यंत महत्वपूर्ण बैठक की गई , जिसमें ग्राहक जागरूकता, महिला जागरण, और विशेषकर रोजगार सृजन पर चर्चा हुई, प्रशिक्षक किशन के द्वारा किसानों को जैविक खाद बनाने की विधि बताई गई । साथ ही इसके प्रयोग के तरीके भी समझाए गए।कुल 8 महिला समूहों के सदस्यों द्वारा आने वाले समय मे किये जाने वाले आजीविका सम्बन्धित गतिविधि जैसे कि साबुन, पत्तल, अगरबत्ती, मोमबत्ती , आचार, जैविक खाद आदि बनाने के लिए समूहों का चयन किया गया।आने वाले समय में अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत, झारखंड द्वारा इन समूहों का प्रशिक्षण कराया जाएगा । तत्पश्चात समूहों द्वारा स्वयं के लागत से व्यवसाय शुरू किया जाएगा। मुख्य अतिथि और वक्ता के नाते ग्राहक पंचायत के प्रांत संगठन मंत्री शिवाजी क्रांति ने लोगों को ग्राहक पंचायत के क्रिया कलापों से अवगत कराया और कहा कि कोरोना काल के बाद लोगों को अपनी आर्थिक स्थिति, बचत और घर के प्रतिव्यक्ति आय कैसे बढ़े, इस दिशा में गम्भीरता से चिंतन कर योजनाओं को आकार देने की आवश्यकता है। संस्था जन समुदाय से जुड़कर लोगों के सहयोग से ही अपने प्रयासों को सफल कर सकती है।

Advertisements
Advertisements

Thanks for your Feedback!

You may have missed