शेन इंटरनेशनल स्कूल में लेमन डे मनाया गया

0
Advertisements

जमशेदपुर ।गर्मी के दिनों में नींबू के गुणो से परिचित कराने के उद्देश्य से शेन इंटरनेशनल स्कूल में लेमोनेड डे मनाया गया। दिन की शुरुआत प्रार्थना सभा के दौरान भाषण से हुई, जिसमे छात्रों ने एक छोटे से नींबू के अनेक चमत्कारिक फायदे बताए तथा खाने में स्वाद को भी बढ़ाने की बात कही।कक्षा 2 के बच्चों ने अपनी रोचक और ज्ञानवर्धक बातों से सभा मे उपस्थित सबका मन मोह लिया । बच्चों ने स्वादिष्ट नींबू पानी बनाकर अपनी रचनात्मकता का परिचय दिया।
विद्यालय की प्राचार्या रमा (अकादमिक), प्राचार्या पुष्पा भल्ला, (प्रशासनिक) उप प्रधानाचार्या केया अदक और मुख्य अध्यापिका सिमरन सग्गू ने सभा को संबोधित किया । प्रधानाचार्या (अकादमिक) ने बताया कि अच्छे स्वास्थ्य को बनाये रखने के लिए नींबू का प्रयोग करना चाहिए। यह बहुत फायदेमंद हैं।

Advertisements
See also  आदित्यपुर : टूसू-मकर मेला सेवा समिति शहरबेड़ा में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, 500 साड़ी और खिचड़ी का हुआ वितरण

Thanks for your Feedback!

You may have missed