आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में विलियम शेक्सपियर के महत्त्व” विषयक व्याख्यान आयोजित
जमशेदपुर:- जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज के अंग्रेजी विभाग की ओर से आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में आज शनिवार को ऑडियो विजुअल कक्ष में सात दिवसीय व्याख्यानमाला की 31 वीं कड़ी के तहत ” आज के परिप्रेक्ष्य में विलियम शेक्सपियर के महत्त्व” विषयक व्याख्यान आयोजित किया गया। इसमें मुख्य वक्ता के रूप में अंग्रेजी विभाग के अध्यक्ष डॉ .प्रीतिबाला सिन्हा ने संबोधित किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा के विलियम शेक्सपियर मानवता के अवतार थे । उनके नाटकों में वैश्विक स्तर पर मानवीय मूल्य उजागर हुए हैं, जो आज के लिए प्रासंगिक है। आज सर्वत्र अपराध हो रहे हैं ऐसी परिस्थिति में इनकी रचनाओं को थिएटर एवं नुक्कड़ नाटकों के द्वारा दिखाकर समाज में जागरूकता लाने की आवश्यकता है। महाविद्यालय के प्राचार्य सह संरक्षक डॉ.सत्यप्रिय महालिक ने व्याख्यानमाला कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए सभी का स्वागत किया एवं शुभकामनाएं दी। मंच का सफलतापूर्वक संचालन अंग्रेजी की प्राध्यापिका डॉ.एस .मीनाक्षी एवं धन्यवाद ज्ञापन आइक्यूएसी की कोऑर्डिनेटर सह अंग्रेजी प्राध्यापक प्रो.कुमारी प्रियंका ने की। इस अवसर पर डॉ.लाडली कुमारी, प्रो.सुनीता गुड़िया ,प्रो.पुष्पा सालों लिंडा ,प्रो.गीता कुमारी, डॉ.मिलन महंती ,समेत अन्य शिक्षक एवं काफी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।