नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय के लॉ विभाग ने मनाया डॉ भीमराव आंबेडकर की 132वीं जयंती।

0
Advertisements

जमशेदपुर :- नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय के लॉ विभाग ने डॉ भीमराव आंबेडकर की 132वीं जयंती मनाई । इस अवसर पर एक विशेष कार्यकर्म का आयोजन किया गया। कार्यकर्म का आयोजन विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार नागेंद्र सिंह की देखरेख और मार्गदर्शन में किया गया, कार्यकम के मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के कंट्रोलर ऑफ़ एक्साम्स ओ पी शर्मा थे और विशेष अतिथि विश्वविद्यालय के प्रति उप कुलपति प्रो० डॉ आचार्य ऋषि रंजन थे । कार्यकर्म की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर किया गया, इसके बाद विभाग के छात्रों में से एक ने “संविधान की प्रस्तावना” की शपथ दिलाई। उद्घाटन भाषण विशेष अतिथि के रूप में मौजूद विश्वविद्यालय के प्रति उप कुलपति प्रोफ डॉ आचार्य ऋषि रंजन ने दिया। विभाग ने डॉ बी आर अम्बेडकर की स्मृति में भाषण और निबंध प्रतियोगिता का आयोजन भी किया । विधि विभाग के विद्यार्थियों ने दोनों प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और उनके प्रदर्शन के अनुसार प्रथम, द्वितीय और तृतीय विजेता घोषित किए गए। कार्यक्रम के दौरान कानून विभाग, एनएसयू के सभी संकाय सदस्य उपस्थित थे।

Advertisements
See also  आदित्यपुर : कुम्भकार समिति गम्हरिया ने अखान जात्रा पर घोड़ा बाबा मंदिर में मनाया वार्षिकोत्सव, पूजा अर्चना करने दूर दूर से आए लोग

Thanks for your Feedback!

You may have missed