औद्योगिक समस्याओं को लेकर जियाडा आरडी से मिला लाऊभा का प्रतिनिधिमंडल…
आदित्यपुर:- आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र अंतर्गत 7 वे फेज़ के पास निर्माणाधीन हथियाडीह जमना ऑटो समेत ईएमसी की समस्या तथा जर्जर सड़कों की मरम्मती की मांग को लेकर लघु उद्योगों भारती के जिला अध्यक्ष ज्ञान जायसवाल के नेतृत्व में लघु उद्योग भारती का प्रतिनिधि मंडल शुक्रवार को जियाडा के क्षेत्रीय निदेशक प्रेम रंजन से मिला। इस दौरान उन्हें समस्याओं से अवगत कराते हुए निदान की मांग को लेकर एक ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधि मंडल ने हाल के दिनों में निर्माणधीन जमना ऑटो को लेकर उत्पन्न हुए विवाद के बाद औद्योगिक शांति -व्यवस्था बहाल करने को लेकर, जियाडा क्षेत्रीय निदेशक से मांग। इसके अलावा प्रस्तावित इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर में खराब पड़े स्ट्रीट लाइट को जल्द ठीक कर क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था बहाल करने की मांग की गई। वही आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र के खराब सड़कों के मरम्मत कार्य क्षेत्रीय निदेशक के प्रयास से शुरू होने पर उनके प्रति आभार जताया गया। उद्योग की समस्याओं को सुनकर क्षेत्रीय निदेशक प्रेम रंजन द्वारा उन्हें आस्वत किया गया कि सभी समस्याओं का निदान तुरंत होगा। उन्होंने बताया कि एक सप्ताह के अंदर खराब पड़े सभी स्ट्रीट लाइट जल उठाएंगे साथ ही मरमत कार्य भी सभी क्षेत्रों में शुरू होगा।
बेहतर औद्योगिक माहौल के लिए सभी संगठन मिलकर करें प्रयास
लघु उद्योग भारती के सरायकेला जिला अध्यक्ष ज्ञान जायसवाल ने बताया कि आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र समेत हथियाडीह में बेहतर औद्योगिक माहौल स्थापित हो इसे लेकर सभी उद्यमी संगठनों को प्रयास किए जाने चाहिए। इन्होंने क्षेत्रीया निदेशक को बताया किया कि औद्योगिक विकास को लेकर लघु उद्योग भारती हर संभव प्रयास करेगी। इस मौके पर प्रतिनिधि मंडल में महामंत्री सपन मजूमदार, अनुराग जायसवाल, संजय शर्मा, कोषाध्यक्ष विश्वनाथ हाजरा, उपाध्यक्ष पिंकेश माहेश्वरी, सैकत घोष, नीरू सिंह आदि मौजूद थे।