कृष्ण जन्माष्टमी 18 या 19 अगस्त को, जाने शुभ मुहूर्त,

0
Advertisements

Krishna Janmashtami 2022 : भगवान श्री कृष्ण की पूजा-आराधना के लिए भाद्रपद माह के कृष्णपक्ष की अष्टमी तिथि अत्यंत ही शुभ मानी गई है, क्योंकि इसी दिन भगवान श्री कृष्ण ने पृथ्वी लोक पर जन्म लिया था यही वजह है कि हर कोई कान्हा की कृपा पाने के लिए जन्माष्टमी के दिन व्रत रखकर उनकी आराधना करता है. इस कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि 18 अगस्त 2022 गुरुवार की रात 9 बजकर 21 मिनट पर शुरू हो रही है. अष्टमी तिथि की समाप्ति 19 अगस्त 2022 शुक्रवार की रात 10 बजकर 50 पर होगी. कृष्ण जन्मोत्सव के दिन रात में 12 बजे कान्हा के जन्म के बाद उनकी पूजा करके व्रत का पारण किया जाता है. इस कारण ज्यादातर लोग जन्माष्टमी 18 अगस्त को मनाएंगे. इस दिन लड्डू गोपाल को प्रसन्न करने के लिए कई तरह के पकवान अर्पित किए जाते हैं. उन्हें झूला झुलाया जाता है.
जब कृष्ण जन्माष्टमी दो दिन मनाई जाती है. इस बार भी ऐसा ही है. इस साल गृहस्थ जीवन जीने वाले 18 अगस्त को कृष्ण जन्मोत्सव मनाएंगे. जबकि बांके बिहारी मंदिर और द्वारिकाधीश में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव 19 अगस्त को धूमधाम से मनाया जाएगा.

Advertisements

श्रीकृष्ण पूजा का शुभ मुहूर्त-18 अगस्त रात्रि 12 बजकर 20 मिनट से 1 जबकर 5 मिनट तक है.
पूजा अवधि- 45 मिनट की है.

Thanks for your Feedback!

You may have missed