बंता नगर में कोविड टीकाकरण कैम्प हुआ आयोजित

Advertisements

जमशेदपुर :- आज दिन मंगलवार को एक दिवसीय कोविड 19 वैक्सीनेशन कैंप में बनतानगर बस्ती विकास समिति के संरक्षक सत्य प्रकाश राय के सौजन्य से आयोजित कोविड 19 वैक्सीनेशन कैंप में 200 लोगों ने करोना का टीका लिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला सरायकेला-खरसावां के सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार के उपस्थिति में दीप प्रज्जवलित कर वैक्सीनेशन कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।जनता की भीड़ और मांग को देखते हुए सिविल सर्जन ने इस कैंप को और दो दिनों के लिए अनुमति दे दी है जिससे जो भी लोग वंचित रह गए है आकर वैक्सीन जरूर लगाएं क्योंकि करोना से बचने का सिर्फ यही उपाय है। मौके पर राजकीय कृत मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक धनंजय चौधरी,पूर्व मुखीया रापचा के जवाहरलाल महाली, अस्तित्व संस्था की संस्थापिका मीरा तिवारी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिवाकर झा,संतोष झा समाजसेवी, स्थानीय पार्षद संदीप साहू, समाजसेवी विजय जायसवाल, सुनिता मिश्रा,सोशल मीडिया प्रभारी अभिषेक गोराई,इंटक नगर अध्यक्ष चंदन राय, विशाल दुबे, गुलशन झा, आदित्यपुर नगर युथ अध्यक्ष आदर्श प्रकाश, रोहित राय,परवेस कुमार, अर्जुन प्रधान,वैंजंती पाल,छात्र नेता राकेश सिंह,समाजसेवी विष्णु देव गिरि उपस्थित हुए।

Advertisements
See also  आदित्यपुर : समाजसेवी अनंग प्रधान की पांचवीं पुण्य तिथि मनाई गई

You may have missed