Advertisements

दावथ /रोहतास ( चारोधाम मिश्रा):- अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर दावथ में 60 वर्ष से ऊपर की महिलाओं को कोविड-19 वैक्सीन का पहला डोज,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दिया जायेगा। दावथ के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सौरभ प्रकाश ने बताया कि राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार के कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार के दिशा निर्देश के आलोक में 08 मार्च अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर 60 वर्ष से ऊपर की महिलाओं को वैक्सीन का प्रथम डोज दिया जाएगा ।जिसको लेकर यहाँ सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। दावथ प्रखंड में दो केंद्र बनाये गये हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दावथ और दूसरा वैलनेस हेल्थ सेंटर कोआथ में यानी दो जगह पर टिका केंद्र बनाया गया है। दावथ प्रखंड के लिए 500 महिलाओं को टिका देने का लक्ष्य है, यहां आंगनबाड़ी सेविका, आशा कार्यकर्ता, जीविका समूह की महिलाएं सहित अन्य महिलाओं को प्रथम डोज देना है । एनएम के द्वारा कोरोना से बचाव के लिए महिलाओं को कोविड का टीका लगाया जाएगा।

Advertisements

You may have missed