आरआईटी थाना क्षेत्र में चाकू से हत्या करने वाला टाटानगर स्टेशन से गिरफ्तार, कबुल किया हत्या की बात

0
Advertisements
Advertisements

आदित्यपुर / सरायकेला :- सरायकेला-खरसावां जिले के आरआईटी थाना अंतर्गत आदित्यपुर 2 स्थित रोड नंबर 19 में कदमा निवासी कुणाल मलिक की हत्या करने का आरोपी टाटानगर स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया गया . रेलवे की आरपीएफ ने उसे उस वक्त गिरफ्तार किया जब वह ट्रेन से शहर छोड़कर भागने की फिराक में था. हालांकि, आरपीएफ ने अब तक हत्या के कारणों से पर्दा नहीं उठाया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में आदित्यपुर 2 निवासी अजीत झा और दीपक दास शामिल है. पुलिस ने अजीत के पास से घटना में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तड़के तीन बजे आरपीएफ की टीम ने गश्त के दौरान स्टेशन के वीआईपी पार्किंग के पास अजीत को घूमता पाया गया. तलाशी के दौरान उसके पास से एक मोबाइल और चाकू बरामद किया गया. कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह अपने साथी दीपक दास को मोबाइल देने आया था. जब आरपीएफ ने आरआईटी थाना से संपर्क किया तो जानकारी मिली कि थाना क्षेत्र में एक हत्या हुई है. कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने हत्या की बात कबूल की. पुलिस दोनों को जेल भेजने की तैयारी कर रही है.

Advertisements
Advertisements

Thanks for your Feedback!

You may have missed