खरसावां का मजदूर खाना पकाते झुलसा, एमजीएम स्पताल में चल रहा है इलाज

Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर:- लकड़ी के चूल्हे पर अगर सावधानी से खाना नहीं पकाया जाये तो वह कितना खतरनाक साबित हो सकता है इसकी उदाहरण मंगलवार को सरायकेला-खरसावां जिले के खरसावां चांदनी चौक पर देखा गया. यहां पर मजदूर सूरज बैठा अपने घर पर लकड़ी के चूल्हे पर खाना पका रहा था. इस बीच आग की लप्टों ने उसकी शर्ट को अपनी चपेट में ले लिया. जबतक वह चिखता-चुल्लाता और शर्ट को खोलने का काम करता उसके पहले ही उसका शरीर 50 प्रतिशत तक जल चुका था.

Advertisements
Advertisements

सरायकेला सदर से एमजीएम किया रेफर

घटना के बाद सूरज की पत्नी और उसके गांव के लोग उसे लेकर सरायकेला के सदर अस्पताल में पहुंचे हुये थे. यहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद सूरज को एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया. यहां पर उसका इलाज चल रहा है. परिवार के लोगों ने बताया कि सूरज बुरूडीह के सीमेंट फैक्ट्री में काम करता है. वह मंगलवार को खाना खाने के लिये दोपहर के समय घर पर आया हुआ था. इस बीच ही घटना घटी.

See also  झारखंड में फिर लगेगा दिवाली मेला, बुनकरों, शिल्पकारों और महिलाओं को मिलेगी प्राथमिकता...

You may have missed