खड़गपुर रेल मंडल- याभी सुविधाओं में बढ़ोतरी के लिए रेलवे यात्री ट्रेनों को कर रही है कैंसल

0
Advertisements

जमशेदपुर :  जी हां यात्री सुविधाओं में बढ़ोतरी करने के उद्देश्य से रेलवे की ओर से यात्री ट्रेनों को कैंसल कर दिया जा रहा है. इस बार खड़गपुर रेल मंडल के अंडूल स्टेशन पर रेलवे की ओर से विकास कार्य कराए जाने को लेकर कई ट्रेनों को कैंसल किया गया है. 29 जून से लकर 6 जुलाई के बीच ट्रेनों को अलग-अलग तारीख पर कैंसल किया गया है. रेलवे के इस कदम से रेल यात्रियों को भारी परेशानी होगी.

Advertisements

एक नजर में देखें कैंसल होने वाली ट्रेनों की सूची

कैंसल होने वाली ट्रेनों हावड़ा-दीघा-हावड़ा ताम्रलिप्ता (12857/12858) एक्सप्रेस ट्रेन 30 जून, 2 जुलाई और 6 जुलाई को कैंसल रहेगी. हावड़ा-बड़बिल-हावड़ा (12021/12022) जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन 30 जून, 2 जुलाई और 6 जुलाई को कैंसल रहेगी. सांतरागाछी-पुरूलिया-हावड़ा (12883/12884) एक्सप्रेस ट्रेन को 30 जून, 2 जुलाई और 6 जुलाई को कैंसल कर दिया गया है. हावड़ा-टिटलागढ़/कांटाबांजी-हावड़ा (12871/22862) ईस्पात एक्सप्रेस को 7 जुलाई को कैंसल कर दिया गया है. जगदलपुर-हावड़ा संबलेश्वरी (18006) एक्सप्रेस ट्रेन को 5 जुलाई को कैंसल किया गया है. हावड़ा-जगदलपुर-संबलेश्वरी (18005) एक्सप्रेस ट्रेन को 6 जुलाई को कैंसल किया गया है. हावड़ा-चक्रधरपुर/बाकारो स्टील सिटी (18011/18013) एक्सप्रेस ट्रेन को 5 जुलाई और 6 जुलाई को कैंसल कर दिया गया है. चक्रधरपुर/बोकारो स्टील सिटी-हावड़ा (18012/18014) एक्सप्रेस ट्रेन को 5 जुलाई और 6 जुलाई को कैंसल किया गया है. संबलपुर-शालीमार (22804) एक्सप्रेस ट्रेन को 5 जुलाई को कैंसल किया गया है.शालीमार-संबलपुर (22803) एक्सप्रेस ट्रेन को 6 जुलाई को कैंसल रहेगी.

See also  आदित्यपुर : व्यर्थ से अर्थ पर मंथन, कॉर्पोरेट-रीसाइक्लर्स कॉन्क्लेव का आयोजन

Thanks for your Feedback!

You may have missed