केजरीवाल को नहीं मिल रही दवा, घर का खाना रोकने की साजिश’, जेल में आलू-पूड़ी खाने के दावे पर AAP का बयान…

0
Advertisements
Advertisements

लोक आलोक न्यूज सेंट्रल डेस्क:-नवरात्री में अंडे खाने के बीजेपी द्वारा लगाए गए आरोप पर आतिशी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल की शुगर कम करने के लिए उनकी डाइट केयरफुली बनाई गयी डाइट है. इसमें कार्बहाईड्रेट्स, प्रोटीन और फैट का बैलेंस है. केजरीवाल घर में डाइट के हिसाब से खाना खाते थे. तिहाड़ में अरविंद केजरीवाल का शुगर लेवल फ्लक्चुएट हो रहा है.
आम आदमी पार्टी (AAP) की लीडर आतिशी ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि तिहाड़ जेल अरविंद केजरीवाल को इंसुलिन नहीं दे रहा है. जेल में उनकी जान लेने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि तिहाड़ जेल में अरविंद केजरीवाल को मारने की साजिश रची गई है. केजरीवाल के घर के खाने को रोकने की कोशिश की जा रही है. ED ने झूठ बोला है कि अरविंद केजरीवाल मीठी चाय पी रहे हैं और मिठाई खा रहें हैं.

Advertisements
Advertisements

आतिशी ने आगे कहा कि अरविंद केजरीवाल को डॉक्टर द्वारा बताया गया लो-कैलोरी स्वीटनर ही दिया जा रहा है. BJP वाले किसी भी डायबिटीज डॉक्टर से पूछ लें कि मरीज को केला या टॉफी रखने का सुझाव दिया जाता है. ED झूठ बोल रही है कि वो आलू-पूड़ी खा रहें हैं. उन्होंने सिर्फ नवरात्रि वाले दिन आलू-पूड़ी का प्रसाद खाया था.

आतिशी ने आगे बताया कि अरविंद केजरीवाल ने नवरात्रि के पहले दिन आलू-पूड़ी खाई थी. क्या प्रसाद भी नहीं खाने देंगे? अरविंद केजरीवाल 54 यूनिट इंसुलिन लेते हैं.
केजरीवाल के खिलाफ अफवाह…’

आतिशी ने कहा कि इंसुलिन रिवर्सल प्रोग्राम के तहत केजरीवाल स्पेशल डाइट ले रहे थे लेकिन 21 मार्च से इंसुलिन रिवर्सल प्रोग्राम रुक गया है. उनका शुगर लेवल 300 से ऊपर बना हुआ है. वो जेल से इंसुलिन मांग रहें हैं लेकिन उन्हें इंसुलिन नहीं दिया जा रहा है. केजरीवाल की डॉक्टर के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के लिए ED और तिहाड़ जेल द्वारा मना किया जा रहा है.

Thanks for your Feedback!

You may have missed