कायस्थ महिला प्रकोष्ठ ने मनाया महिला दिवस, समाज की 10 विभूति सम्मानित,हर क्षेत्र में बढ़ रही है महिलाओं की भागीदारी : श्रीवास्तव

Advertisements

जमशेदपुर  (संवाददाता ):- अखिल भारतीय कायस्थ महासभा, महिला प्रकोष्ठ ने आज सोनारी चित्रगुप्त भवन में महिला दिवस मनाया, जिसमे बतौर मुख्य अतिथि महासभा के प्रदेश अध्यक्ष एके श्रीवास्तव मौजूद थे. अन्य अतिथियों में राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष सह कायस्थ महासभा की प्रदेश उपाध्यक्ष कल्याणी शरण, डा. एसी अखौरी, डा. वनिता सहाय, लता सिन्हा आदि मौजूद थी. अतिथियों का स्वागत महासभा की जिलाध्यक्ष प्रीति सिन्हा ने किया.
कार्यक्रम में एके श्रीवास्तव ने कहा कि वर्तमान समय मे महिलाएं भी पुरुषों के साथ कदम से कदम मिलाकर सहयोगी बनकर चल रही है. हर क्षेत्र में न सिर्फ महिलाओं की भागीदारी बढ़ रही है, बल्कि वे परिवार को आर्थिक रूप से सहयोग भी कर रही हैं. समारोह में कायस्थ समाज की 10 महिलाओं को उनके उत्कृष्ट समाजसेवा के लिए सम्मानित किया गया.  कार्यक्रम में प्रदेश महामंत्री अजय श्रीवास्तव, जिला महामंत्री श्याम बिहारी लाल, गायत्री दास, ज्योति श्रीवास्तव, बिनती सिन्हा, युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष शशांक शेखर, ज्योति श्रीवास्तव, तान्या सिन्हा आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन प्रीति सिन्हा ने किया.

Advertisements

इनको किया गया सम्मानित
समारोह में मौजूद अतिथियों ने समाज की जिन विभूतियों को सम्मानित किया उनमे कल्याणी शरण (समाजसेवा), डॉ जूही समर्पिता (कला), डॉ निधि श्रीवास्तव (शिक्षा), लता सिन्हा (धार्मिक), डॉ वनिता सहाय (चिकित्सा), रंजना श्रीवास्तव (अधिवक्ता), संगीता श्रीवास्तव (संयुक्त परिवार को प्रोत्साहन), रितिका श्रीवास्तव (बच्चों को जागरूक), आभा वर्मा (कोरोना वारियर्स) तथा रोमा वर्मा आदि के नाम शामिल है.

महिला प्रकोष्ठ : जिला कमिटी की घोषणा
समारोह के दौरान महासभा के जिलाध्यक्ष अनुप रंजन की सहमति के बाद आज प्रदेश अध्यक्ष एके श्रीवास्तव की मौजूदगी में कायस्थ महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष प्रीति सिन्हा ने अपनी टीम की घोषणा की. इसमें अध्यक्ष प्रीति सिन्हा के अलावा महासचिव-शोभा श्रीवास्तव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष-रचना चंद्रा को बनाया गया. साथ ही उपाध्यक्ष-नीतू सिन्हा, दीपिका वर्मा, पूर्णिमा सिन्हा, मंजू सिन्हा, प्रीति सिन्हा, बबली तथा रीता लाल. सचिव-कविता श्रीवास्तव, स्मिता श्रीवास्तव, दीपा श्रीवास्तव, आराधना सिन्हा, शुभा वर्मा. कार्यालय मंत्री-अंजु वर्मा, मीडिया प्रभारी-मीणा सिन्हा, प्रचार मंत्री-पुष्पा देवी, कोषाध्यक्ष-विनीता सिन्हा तथा अंकेक्षक-सुजाता वर्मा को जिम्मेवारी दी गयी. कार्यसमिति सदस्यों के रुप में पूनम श्रीवास्तव, रीना श्रीवास्तव, लवली श्रीवास्तव, संध्या सिन्हा, रजनी सिन्हा, अर्चना सिन्हा, पिंकी सिन्हा के नाम शामिल है. इसके अलावा स्थायी आमंत्रित सदस्य व  विशेष आमंत्रित सदस्य के रुप में 19 सदस्यों का मनोनयन किया गया है.

You may have missed