नेत्र पीड़ित बच्चे की मदद के लिए आगे आयी करणी सेना परिवार को दिया आर्थिक सहयोग,लौटेगी बच्चे की आँखों की रौशनी

Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर:- श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना द्वारा मानगो निवासी 15 साल का बच्चा टिंकू दुबे जो इलाज के अभाव से अपनी आँखों की रौशनी खो चुका था और अंधकार में अपना जीवन जीने को मजबूर था,बच्चे के जीवन के इस अंधकार को मिटाने के उद्देश्य और प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह के निर्देशानुसार बच्चे का इलाज व ऑपेरशन का खर्च करणी सेना द्वारा उठाने का निर्णय लिया गया,सोमवार की सुबह सिदगोड़ा स्थित चंद्रगुप्त सिंह के आवास में एक विशेष बैठक के माध्यम से करणी सेना ने पीड़ित बच्चे के परिवार को 20000/- की आर्थिक राशी देते हुए पूर्णिमा नेत्रालय में पैसे जमा करवा इलाज को प्रारम्भ किया,ज्ञात हो कि करणी सेना द्वारा 30 जुलाई को निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर का आयोजन किया गया था जिसमे सैकड़ो लोगो ने निशुल्क जाँच करवाई थी,उसी शिविर में पाया गया कि टिंकू अपनी एक आँखों से बिल्कुल भी नही देख पाता है और पिता ट्रक चलाने का काम करते थे जो अभी बन्द है,परिवार की आर्थिक स्थिति को देखते हुए पूर्ण इलाज व ऑपेरशन को लेकर करणी सैनिकों ने परिवार को भरोसा दिलाया था कि जल्द से जल्द बच्चे की आंखों की रौशनी वापस लायी जायेगी और अपनी सेवा कार्य को निरंतर जारी रखते हुए संस्था ने सोमवार से इलाज शुरू करवाया,बच्चे का ऑपरेशन 13 अगस्त को तय किया गया है । इस कार्य को सफल बनाने में चंद्रगुप्त सिंह,प्रदेश प्रतिनिधि राजश्री दीदी,युवा प्रदेश अध्यक्ष गणेश सिंह,युवा प्रदेश उपाध्यक्ष हरि सिंह राजपूत,जिला संयोजक हरे राम सिंह,युवा जिलाध्यक्ष राजीव चौहान,महेश सिंह,विकास सिंह,राणा प्रताप सिंह,बिनय सिंह,सन्दीप सिंह राजपूत,अभिषेक सिंह राजपूत व अन्य लोगो ने अपना बहुमूल्य योगदान दिया ।

Advertisements
Advertisements

You may have missed