Advertisements
Advertisements

गम्हरिया (संवाददाता ):-मंगलवार की शाम गम्हरिया स्थित लाल बिल्डिंग चौक में श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के युवा कोल्हान महासचिव रंजन सिंह के नेतृत्व में अंकिता के हत्या व उचित इलाज की व्यवस्था न करवा पाने के लिए झारखंड के हेमंत सरकार का विरोध करते हुए अपराधी शाहरुख का पुतला फूँका जहाँ आक्रोशित युवाओ ने जमकर नारे लगाए । युवा कोल्हान महासचिव रंजन सिंह ने कहा कि सरकार ने अंकिता के बेहतर इलाज के लिए या किसी भी तरह का आर्थिक मदद पहुंचाने के लिए कोई पहल नही की जिस वजह से अंकिता ने दम तोड़ दिया । राज्य में दम तोड़ती कानून सिस्टम के खिलाफ लोगो मे उबाल साफ दिख रहा था । मौके पर मौजूद रंजन सिंह,राजू रंजन,धनन्जय, नवीन,भीष्मपितामह व प्रवीन मौजूद थे ।

Advertisements
See also  आदित्यपुर : अबुआ राज में सरकारी जमीन की लूट, इमली चौक पर आदिवासी कल्याण समिति दावा करते हुए शुरू की घेराबंदी

Thanks for your Feedback!

You may have missed

WhatsApp us