करीम सिटी कॉलेज एवं ए.एस.जी. नेत्र चिकित्सालय के सहयोग से नेत्र जाँच अभियान चलाया गया
Advertisements
जमशेदपुर : करीम सिटी कॉलेज एवं ए.एस.जी. नेत्र चिकित्सालय के संयुक्त तत्वावधान में कॉलेज में शिक्षकों, फैकल्टी मेंबर्स, स्टाफ़ एवं छात्र- छात्राओं के लिए एक दिन का निःशुल्क नेत्र परामर्श एवं विस्तृत नेत्र जाँच शिविर रखा गया, इस शिविर का उद्घाटन करीम सिटी कॉलेज प्राचार्य डॉ मोहम्मद रियाज, डॉ. आले अली, सैयद साजिद परवैज एवं ए.एस.जी. नेत्र चिकित्सालय से डॉ मोहम्मद इमरान, डॉ देबास्मिता प्रामाणिक, डॉ आनंद कुमार मिश्रा, डॉ नजमूल हसन द्वारा किया । शिविर में कुल 200 लोगों के नेत्रों की जाँच की गई एवं चिकित्सकों द्वारा परामर्श दिया गया।
Advertisements