परसुडीह की महिला को धमका रहा करनडीह का युवक
Advertisements
जमशेदपुर : परसुडीह प्रमथनगर की रहनेवाली मौसमी सरकार ने शुक्रवार को एसएसपी से मिलकर न्याय की गुहार लगायी है. उसने कहा कि गुरुवार को वह घर लौट रही थी, तभी करनडीह शिव मंदिर चौक का रहनेवाला कौशिक मिश्रा ने अपनी बाइक से उसे धक्का मार दिया था. घटना में वह घायल हो गई थी. बाद में इसकी लिखित शिकायत महिला थाने में जाकर की थी. मौसमी का कहना है कि कौशिक अब उसे केस उठा लेने की धमकी दे रहा है. वह बार-बार महिला नेताओं के माध्यम से उसके धमका रहा है. मौसमी को लग रहा है कि आगे चलकर उसके साथ अनहोनी भी हो सकती है.
Advertisements