Advertisements

संझौली /रोहतास (संवाददाता ):- काराकाट विधानसभा क्षेत्र के विधायक अरुण सिंह को किसी व्यक्ति ने 9944 00655046 मोबाइल नंबर से रात्रि लगभग 12:30 बजे फोन कर अभद्र टिप्पणी करने व जान से मारने की धमकी दिया। साथ ही धमकी देते हुए कहा कि मैं शेरू सिंह , जिला बक्सर का रहने वाला हूं , फिलहाल मैं जेल से बोल रहा हूं। मुखिया के चुनाव में शिवपुर पंचायत के मदन मुखिया का प्रचार कर रहे हो , तुम नहीं जान रहे हो कि मैं नारन कारन के धनजी सिंह को मारा था , इसलिए ऐसा मत करो , अमित मुखिया के विरोध में मत जाओ नहीं तो अंजाम ठीक के नहीं होगा। उक्त जानकारी देते हुए विधायक श्री सिंह ने बताया कि , धमकी मिलने के बाद मैंने थाना अध्यक्ष व डीएसपी बिक्रमगंज , एसपी रोहतास व डीआईजी को लिखित आवेदन देकर , मिली धमकी वाले फोन नंबर 9944 00655046 का जांच कर धमकी देने वाले के विरुद्ध उचित कानूनी करवाई करने की गुहार लगाया हैं।

Advertisements

You may have missed