कन्हैया सिंह ने किया प्रचार,प्रत्यासियो संग लिया बूथ का जायजा

Advertisements

जमशेदपुर (संवाददाता ):--आज दिनांक 29 जनवरी दिन शनिवार को आजसू जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह उड़ीसा के रसगोबिंदपुर पंचायत के प्रभारी बन प्रत्यासी के पक्ष में प्रचार करने आज सुबह निकल पड़े सूचना पर बारिपदा में पार्टी के व्यवसायिक प्रदेश संयोजक श्री दीपक अग्रवाल कार्यकारी अध्यक्ष फणीभूषन महतो ने संयुक्त रूप से अपने अपने प्रत्यासियो के पक्ष में प्रचार प्रसार का जिम्मा सम्भाल पार्टी सुप्रीमो श्री सुदेश कुमार महतो के कंधा मजबूत करने की जिम्मेदारियों के साथ प्रत्यासियो से बूथ स्तर तक जानकारियां सांझा किया, साथ ही सभी प्रत्यासियो संग वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से पार्टी सुप्रीमो से भी वर्तमान स्थिति से अवगत कराते हुए पार्टी की दमदार उपस्थिति दर्ज कराने का संकल्प दोहराया । उक्त अवसर कन्हैया सिंह ने प्रत्यासियो के बीच पार्टी के विचारधारा को गाव के हर व्यक्ति तक पहुचाने और पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो के विधानसभा सिल्ली मॉडल लागू कर क्षेत्र मे उपेक्षित विकास की गति को तेज करने की बात दुहराई, साथ ही क्षेत्र में झंडा बैनर से पूरा मयूरभंज जिला को आजसुमय करने और मयूरभंज जिला में केला खिलाने के लिये भी लोगो के बीच आश्वस्त कर आये साथ ही आगामी दिनों में प्रचार प्रसार तेज करने की बात कह वापस शहर लौटे ,प्रचार प्रसार में मुख्य रूप से कन्हैया सिंह,दीपक अग्रवाल,श्याम मुर्मू,फणीभूषन महतो,आलोक बास्के,लादू राम सोरेन,चन्दराई हेम्ब्रम,रूपचंद सोरेन,निरंजन महतो,बबलू दास,रामरजन पानी समेत क्षेत्र की ग्रामीण जनता उपस्थित रहे ।

Advertisements
See also  सोनारी थाना के पुलिस पदाधिकारी पर प्रताड़ना का आरोप

You may have missed