कांड्रा पुलिस ने अवैध आयरन लदे ट्रक को किया जप्त,चालक भी गिरफ्तार

Advertisements

Advertisements

झारखंड :- कांड्रा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अवैध आयरन लदे ट्रक को जप्त करते हुए उसके चालक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. जानकारी देते हुए कांड्रा थाना प्रभारी राजन कुमार ने बताया, कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी, कि चाईबासा के जामदा से अवैध आयरन लदा एक ट्रक किसी कंपनी में अनलोड करने पहुंचने वाला है. सूचना मिलते ही कांड्रा थाना पुलिस की ओर से एक टीम गठित कर उक्त ट्रक को नीलांचल कंपनी के पास से बरामद किया गया. उन्होंने बताया, कि इसके पीछे किसी गुड्डू सिंह नामक व्यक्ति द्वारा लाइजनिंग किए जाने की बात सामने आ रही है. फिलहाल इसकी जांच चल रही है. बताया जा रहा है कि ट्रक में कुल 25 टन आयरन लगा हुआ था.
Advertisements

Advertisements

