कांड्रा : अवैध कारोबारीयों के खिलाफ कांड्रा पुलिस एक्शन में, ओवरलोड बालू लदा हाइवा को किया जब्त….
Advertisements
कांड्रा: जिले में एसपी डॉ. बिमल कुमार के पदस्थापन के बाद से क्षेत्र में अवैध कारोबारियों के खिलाफ लगातार अभियान चल रहा है. अवैध शराब के बाद अब अवैध बालू ढुलाई के खिलाफ भी पुलिस एक्शन में दिख रही है. एनजीटी के रोक के वाबजूद अवैध बालू कारोबारी अवैध बालू परिवहन करने से बाज नहीं आ रहे. परंतु एसपी के सख्ती के बाद अब अवैध धंधेबाजों में हड़कंप मच गया है.
Advertisements
बता दे कांड्रा थाना प्रभारी पास्कल टोप्पो ने बताया कि चौका की ओर से आ रही ओवरलोड बालू लदे हाइवा संख्या JH24K 1226 को कांड्रा ओवरब्रिज के समीप गश्ती पुलिस द्वारा पकड़ा गया है. जिसकी जांच हेतु अंचलाधिकारी गम्हरिया को सूचना दे दी गई है. उनके जांच उपरांत आगे की कारवाई की जाएगी.